Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 7:32 AM

Action : आतंकी फंडिंग को लेकर NIA ने 13 जगहों पर मारी Raid, एजेंटों को…

Action : आतंकी फंडिंग को लेकर NIA ने 13 जगहों पर मारी Raid, एजेंटों को…

Share this:

National News Update, Jammu Kashmir, NIA Raid : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को टेरर फंडिंग मामले में  जम्मू एवं कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी की। एनआईए की टीमों के साथ सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस भी है। एनआईए ने जम्‍मू कश्‍मीर की 13 जगहों पर छापेमारी कर आतंकी फंडिंग गतिविधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई को अंजाम द‍िया गया है।

एजेंटों की मदद कर रहे पाकिस्तानी आतंकी संगठन

सूत्र ने कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन कश्मीर में एजेंटों की मदद कर रहे हैं, जो युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं। हम उन पर छापेमारी कर रहे हैं। फिलहाल, एनआईए ने इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को भी एनआईए ने जमात-ए-इस्लामी (JeI) के टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। यह सब घाटी में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों द्वारा आतंकी फंडिंग गतिविधियों पर शिकंजा कसने को लेकर क‍िया जा रहा है।

Share this:

Latest Updates