National News Update, MP, Jabalpur, NIA Raid : कल देर रात को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA ) की टीम ने जबलपुर में हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए. उस्मानी के बड़ी घंटाघर, ओमती स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी। 5 अन्य लोगों के घरों पर भी रेड की। पुलिस वकील को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घर से कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं। पूछताछ शनिवार को भी जारी है।
मुस्लिम बहुल इलाका
वकील के मुस्लिम बहुल इलाके स्थित घर NIA की टीम शुक्रवार की रात 11 बजे पहुंची। टीम में दिल्ली और भोपाल के करीब एक दर्जन IPS अफसर और 200 पुलिसकर्मी शामिल हैं। टीम ने वकील के घर के अंदर जाकर छानबीन और पूछताछ शुरू कर दी। कार्रवाई शुरू होने के साथ ही उनके घर की घेराबंदी कर घंटाघर और ओमती में रोड के दोनों सिरों पर बैरिकेड लगा दिए गए। आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। जबलपुर SP तुषारकांत विद्यार्थी भी बाद में पहुंचे।
जिस समय NIA बड़ी ओमती में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास कार्रवाई कर रही थी, तब पुलिस ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीन लिए। टीम ने रज्जाक से जुड़े होने के शक में मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर भी दबिश दी है।
अब संदिग्धों के रिमांड खत्म
बता दें कि सिविल लाइन में सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी है। यह दबिश विदेशी हथियार और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दी गई। इसका इनपुट अन्य शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस पूछताछ में हुआ था। संदिग्धों की रिमांड खत्म हो चुकी है।