Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 11:43 PM

Action On : … और पलक झपकते ही जमींदोज हो गया इतना बड़ा होटल, आप भी जान लीजिए कारण

Action On : … और पलक झपकते ही जमींदोज हो गया इतना बड़ा होटल, आप भी जान लीजिए कारण

Share this:

Haryana Update News, Noonh, Hotel Destroyed Completely By Bulldozer : हरियाणा के नूंह में रविवार को भी बुलडोजर का एक्शन जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नूंह में एक होटल कम रेस्तरां को पलक झपकते ही बुलडोजर ने ध्वस्त कर लिया। जिला प्रशासन ने कहा कि यह अवैध रूप से बनाया गया था। 

हिंसा के समय स्कूटर से ऊपर ड्राइवरों ने किया था पथराव

प्रशासन ने यह भी कहा कि हाल ही में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इसी होटल से पथराव किया था। होटल को कुछ ही देर में गिरा दिया गया। बुलडोजर कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बुलडोजर होटल पर कार्रवाई कर रहा है।

कल भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले शनिवार को भी नूंह में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। एसकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था। एक साथ कई बुलडोजर एक्शन में जुटे थे। नूंह के जिला नगर योजनाकार ने बताया कि बताया नलहर रोड पर अवैध रूप से बनी 45 से अधिक व्यावसायिक दुकानों को तोड़ा गया। एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर की गई। अतिक्रमण 2.5 एकड़ में फैला हुआ था। यह अवैध निर्माण था। यह भी पाया गया है कि इनमें से कुछ लोग हाल में हुई हिंसा में शामिल थे।

Share this:

Latest Updates