Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:30 AM

Action : सांप दिखा कर ट्रेन में पैसे मांग रहे थे संपेरे, शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ ने की ऐसी कार्रवाई

Action : सांप दिखा कर ट्रेन में पैसे मांग रहे थे संपेरे, शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ ने की ऐसी कार्रवाई

Share this:

Uttar Pradesh Update News, Dindayal Nagar : उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे पुलिस बल ने तीन संपेरों को अरेस्ट कर लिया। ये संपेरे ट्रेन में सांप दिखाकर लोगों से पैसे ले रहे थे। बता दें कि आरपीएफ ने संपेरों के पास से एक कोबरा व दो अन्य प्रजाति के सांपों को बरामद किया है। दरअसल रेलवे यात्रियों ने शिकायत की थी कि चलती ट्रेन में दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर संपेरों द्वारा सांप दिखाकर पैसे लिए जा रहे हैं। इस मामले पर आरपीएफ ने संपेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और सांप को वन विभाग को सौंप दिया है। यह मामला ट्रेन संख्या 12938 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का है।

आरपीएफ को मिली सूचना

जानकारी के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ के मुताबिक कंट्रोल रूम में यह सूचना मिली थी कि आसनसोल से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में कुछ संपेरे यात्रा कर रहे हैं। ये संपेरे लोगों को सांप दिखाकर पैसे ले रहे हैं। इस बाबत यात्रियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। लोगों ने बताया कि संपेरों के पास खतरनाक कोबरा सांप हैं। इस कारण यात्रियों में दहशत का माहौल है।

जब्त किए गए खतरनाक सांप

शिकायत मिलने पर आरपीएफ की टीम दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंची और तीन संपेरों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में संपेरों ने बताया कि उनके जीवन जीने का साधन ही सांप हैं। इस कारण वे आजीविका कमाने के लिए ऐसा कर रहे थे। आरपीएफ ने इस बाबत एक्शन लेते हुए सभी संपेरों को गिरफ्तार कर लिया और वन विभाग को भी इस बाबत सूचित कर दिया है। संपेरों द्वारा वाइल्डलाइफ एक्ट का उल्लंघन किया गया है।

5 खतरनाक प्रजाति सांप

बता दें कि वन विभाग की टीम द्वारा सांपों को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक संपेरों के पास से 5 खतरनाक प्रजाति के सांप बरामद किए गए हैं। जिसमें से 3 कोबरा सांप और 2 अन्य प्रजातियों के सांप बरामद किए गए हैं।

Share this:

Latest Updates