Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : चल रहे थे इतनी बड़ी संख्या में फर्जी विश्वविद्यालय, यूजीसी ने सबको…

Action : चल रहे थे इतनी बड़ी संख्या में फर्जी विश्वविद्यालय, यूजीसी ने सबको…

Share this:

National News Update, New Delhi, 20 Universities Announced Fake By UGC : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बुधवार को देश के 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। इनमें सबसे ज्यादा 8 राजधानी दिल्ली में चल रहे थे। उसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है, जहां चार ऐसे विश्वविद्यालय चल रहे थे। यूजीसी ने कहा है कि फर्जी घोषित किए गए विश्वविद्यालयों को डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं है।

दिल्ली के 8 फर्जी विश्वविद्यालय

फर्जी घोषित 20 विश्वविद्यालयों में सबसे ज्यादा 8 राजधानी दिल्ली में चल रहे हैं। इनमें अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, व्यावसायिक विश्वविद्यालय, एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिस्डिकल यूनिवर्सिटी, भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के 4 फर्जी विश्वविद्यालय

 चार फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में पाए गए हैं। यूपी में फर्जी घोषित चार विश्वविद्यालयों में गांधी हिंदी विद्यापीठ, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी) और भारतीय शिक्षा परिषद के नाम शामिल हैं। यूजीसी की लिस्ट के अनुसार, दिल्ली और यूपी के बाद बाकी फर्जी विश्वविद्यालय कर्नाटक, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में पाए गए हैं।

नियमों के विरुद्ध बांटते हैं डिग्री

यूजीसी की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर कहा गया कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालयों की तरफ से प्रदान की गई डिग्रियां की न तो मान्यता होगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार हासिल करने में मान्य होंगी। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा कि इन फर्जी विश्वविद्यालयों को कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

Share this: