Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : लश्कर आतंकियों के दो मददगारों को सुरक्षा बलों ने दबोचा, ऑपरेशन ईगल के दौरान…

Action : लश्कर आतंकियों के दो मददगारों को सुरक्षा बलों ने दबोचा, ऑपरेशन ईगल के दौरान…

Share this:

Jammu Kashmir Update News, Baramulla, 2 Terrorist Helpers Arrested : शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में तीन दिन से जारी ऑपरेशन के बीच उत्तरी कश्मीर के बारामुला में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। पुलिस और और सेना की संयुक्त टीम ने यहां दो आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने लश्कर आतंकियों के दो मददगारों को अरेस्ट किया है। चिनार कॉर्प्स के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों को ऑपरेशन ईगल के तहत पकड़ा गया।

भागने की कर रहे थे कोशिश

पुलिस ने बताया कि बारामुला पुलिस और सेना की 8 आरआर के संयुक्त बलों ने उड़ी में परनपीलन ब्रिज पर नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो दाची से परनपीलन ब्रिज की ओर आ रहे थे। दोनों ने नाका पार्टी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। 

क्या-क्या हुआ बरामद 

दोनों की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीनी ग्रेनेड और 28 पिस्तौल राउंड मिले हैं। उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इनमें से एक की पहचान जैद हसन मल्ला पुत्र गुलाम हसन मल्ला निवासी मीर साहब, बारामुला के रूप में की गई। वहीं, दूसरे की पहचान मोहम्मद आरिफ चन्ना पुत्र नजीर अहमद चन्ना निवासी स्टेडियम कॉलोनी बारामुला के तौर पर हुई है।

Share this: