चार पैर, चार हाथ वाली एक अलग प्रकार की अपंगता झेल रही बिहार के नवादा जिले की ढाई साल की बच्ची चौमुखी का इलाज बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कराएंगे। उन्होंने इलाज का सारा खर्च उठाने का जिम्मा खुद ले लिया है। चौमुखी के मुख पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी लेने वाले एक्टर की सराहना हो रही है। गौरतलब है कि सोनू सूद सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए जाने जाते हैं।
कल मुंबई के लिए रवाना होंगे बच्ची के माता-पिता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर चौमुखी की विशिष्ट अपंगता की सूचना पाकर सोनू सूद ने स्वत: संज्ञान लिया और सौर पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि सह वारिसलीगंज भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप रावत से संपर्क साधा। सोनू सूद ने चौमुखी के बारे में वीडियो कॉलिंग से पूरी जानकारी ली। चौमुखी की स्थिति को देखा और उसके माता-पिता से बातचीत की। इस क्रम में उन्होंने चौमुखी के ऑपरेशन कराने का जिम्मा खुद उठाने की बात कही। उनके बुलावे पर चौमुखी को लेकर उसके माता-पिता उषा देवी और बसंत पासवान मुखिया प्रतिनिधि दिलीप रावत के साथ सोमवार को मुंबई लिए रवाना होंगे।