IBPS PO AND MPT EXAM: इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी आफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रैनी XII के 6932 पदों के लिए होने वाली प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा (exam) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ibps.in वेबसाइट (website) पर जाकर अपना प्रवेश पत्र (admit card) डाउनलोड (download) कर सकते हैं। आइबीपीएस पीओ, एमीटी प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 15, 16 और 22 अक्तूबर को होगी। इसका परिणाम (result) नवंबर में जारी किया जाएगा। साथ ही आइबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा भी नवंबर में होने की उम्मीद है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों (success candidate) को साक्षात्कार में शामिल होगा। साक्षात्कार (interview) जनवरी या फरवरी 2023 में संभावित है। इसका परिणाम अप्रैल 2023 में जारी किया जाएगा। इस परीक्षा (exam) से अनुसूचित जाति (sc) के 1071, एसटी (St) के 520, ओबीसी (obc) के 1876 और सामान्य वर्ग के 2799 पदों पर नियुक्ति होगी।
घंटे भर में देना होगा 100 सवालों का जवाब
पीटी में अभ्यर्थियों को घंटे भर में 100 अंकों के लिए 100 सवालों (questions) का जवाब (answer) देना होगा। इसमें अंग्रेजी, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड व रिजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड के लिए 20-20 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें अंग्रेजी भाषा (English language) से 30 प्रश्न, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न होंगे।