Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 6:09 PM

AHMEDABAD SERIAL BLAST :38 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, 11 को आजीवन कारावास

AHMEDABAD SERIAL BLAST :38 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, 11 को आजीवन कारावास

Share this:

Gujrat के अमदाबाद में साल 2008 में 26 जुलाई को सीरियल बम ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस मामले में अहमदाबाद की अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। गौरतलब है कि 2008 में 21 जगहों पर हुए बम ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हुई थी और 260 लोग जख्मी हो गए थे।

इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी ब्लास्ट की जिम्मेदारी

इस मामले में अदालत में कुल 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चला। उनमें 49 को दोषी पाया गया। 28 सबूतों के अभाव में बरी हो गए। उन धमाकों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी। इस केस में बचाव पक्ष ने सजा पर मंगलवार को अपने दलीलें समाप्त की थी। सोमवार को अभियोजन पक्ष ने दलीलें खत्म की थीं और अभियुक्तों को अधिकतम सजा देने का अनुरोध किया था। फाइनली दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

78 आरोपियों में एक बन गया था सरकारी गवाह

अदालत ने 77 अभियुक्तों के विरुद्ध गत वर्ष सितंबर में मुकदमे की कार्यवाही समाप्त की थी। विचाराधीन 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन गया था। आरोप था कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने 2002 में हुए गोधरा दंगे का बदला लेने के लिए बम धमाके की साजिश रची थी।

Share this:

Latest Updates