Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

AI In Railway : लीजिए, इंडियन रेलवे में भी AI की एंट्री, ऐसे होगा सुधार…

AI In Railway : लीजिए, इंडियन रेलवे में भी AI की एंट्री, ऐसे होगा सुधार…

Share this:

National News Update, New Delhi, AI Entry In Indian Railway, know Importance & Purpose : चाहे जितनी नकारात्मक संभावनाओं की चर्चा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस )AI) को लेकर हो रही हो, लेकिन हर क्षेत्र में इसके इस्तेमाल से सुधार पर भी तेजी से कम हो रहा है। अब भारतीय रेलवे में भी इसके इस्तेमाल की खबर आ रही है। रेलवे भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर नई-नई तकनीकों के साथ नई सेवाएं और सुविधाएं शुरू करता है। ऐसे ही अब रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Indian Railways AI Device) की मदद ले रहा है।

ट्रेन ड्राइवरों पर पैनी नजर

एआई तकनीक (Indian Railways AI Device ) का उपयोग रेलवे ट्रेन चालकों पर नजर रखने के लिए कर रहा है। ड्राइवर के पलक झपकते ही यह डिवाइस अलर्ट कर देगा। इसके साथ ही ट्रेन रोकने में भी सक्षम होगा। यह डिवाइस ही ट्रेन चालाक को नींद लगने पर इमरजेंसी ब्रेक लगा देगा, जिससे बड़े हादसों पर रोक लगेगी।

रेलवे चालक सहायता प्रणाली (आरडीएएस)

इस डिवाइस (Indian Railways AI Device ) को बनाने के लिए जून महीने से बात चल रही है, जिसका नाम रेलवे चालक सहायता प्रणाली (आरडीएएस) रखा जा सकता है। अभी भी इस पर काम चल रहा है। इसके बनने के बाद उसका पूरी तरह से परीक्षण किया जाएगा। अगले कुछ सप्ताहों में इसका काम पूरा हो जाएगा।

पायलट योजना के रूप में किया जाएगा शुरू

एक बार इस एआई डिवाइस के पूरा बनने के बाद इसे पायलेट योजना के तौर पर शुरू किया जाएगा। पहले इसे 20 मालगाड़ी इंजन के साथ ही कुछ यात्री इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। एक बार परीक्षण अच्छे से हो जाने के बाद दूसरी ट्रेनों में भी इनका इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके। रेलवे के सभी जोन इनका इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद उन्हें प्रतिक्रिया देनी होगी, ताकि इसमें कोई भी कमी रह जाए तो उसे भी पूरा किया जा सकेगा। इसके बाद उसे देश की सभी ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाएगा।

Share this: