Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Air Traveling : अब 22 जून तक कैंसिल रहेंगी गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स, दिवालिया समाधान प्रक्रिया से…

Air Traveling : अब 22 जून तक कैंसिल रहेंगी गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स, दिवालिया समाधान प्रक्रिया से…

Share this:

National News Update, New Delhi, Air Traveling, GoFirst Flights Cancelled Till 22 June : हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। एयरलाइन की सूचना के अनुसार गो फर्स्ट की सभी उड़ानों को पहले 16 जून तक बंद किया गया था। अब नया अपडेट यह है कि दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने फिर से सभी फ्लाइट्स को 22 जून तक के लिए कैंसिल (Cancelled) कर दिया है। स्पष्ट है कि एयरलाइन की जून के अंतिम सप्ताह में फ्लाइट्स के फिर से संचालन की उम्मीदों पर संकट मंडराता दिख रहा है।

2 मई से ही बंद है सारे विमान 

तेल कंपनियों के भुगतान नहीं किए जाने समेत अन्य वजहों के चलते गो फर्स्ट की विमान सेवाएं 2 मई से ठप चल रही हैं। फंड की समस्या से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए मई के पहले सप्ताह में एनसीएलटी के पास याचिका दायर की थी। अब 22 जून को गो फर्स्ट ने कहा है कि संचालन दिक्कतों के चलते वह अपनी फ्लाइट्स के कैंसिल रहने की समयसीमा 16 जून से बढ़ाकर 22 जून कर रही है। 

15 जून को कंपनी ने कहा था, 1 सप्ताह में मिलेगी अनुमति

गौरतलब है कि 15 जून को कंपनी की ओर से कहा गया था कि कंपनी जून के अंत तक 22 विमानों के जरिए उड़ान सेवा शुरू करेगी, लेकिन फिर से फ्लाइट्स कैंसिल किए जाने के फैसले ने ऐसी उम्मीदों पर संकट गहरा दिया है। तब एयरलाइंस ने कहा था कि उसने विमानन नियामक डीजीसीए को संचालन संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है, जिस पर अनुमति एक सप्ताह में मिलने की उम्मीद है। लेकिन, एयरलाइंस नै मंजूरी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Share this: