Income Tax Department ने हाल ही में एक ट्वीट कर लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि लोग नौकरी का झांसा देने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें। लगातार बढ़ती महंगाई और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचती बेरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए नौकरी हासिल करना चुनौती बन चुकी है। लोगों की इस मजबूरी का जालसाज फायदा भी उठाते हैं। इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में एक ट्वीट कर लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि लोग नौकरी का झांसा देने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें। हाल ही में कई लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी देने की बात कही गई थी और लोगों को फर्जी जॉइनिंग लेटर तक जारी कर दिए गए थे।
SSC की आधिकारिक वेबसाइट देखें
इनकम टैक्स विभाग ने बताया है कि डिपार्टमेंट के ग्रुप-B और ग्रुप-C में नौकरी स्टाफ सिलेक्शन कमेटी यानी SSC की तरफ से ही जारी किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। किसी भी व्यक्ति पर भरोसा कर फर्जी नौकरी के झांसे में नहीं आएं।
अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें
इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि किसी भी तरह की अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। ऐसे मैसेज आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं। इस क्लिक से आप बड़े फर्जीवाड़ा में फंस सकते हैं। साथ ही अनजान व्यक्ति के नौकरी दिलाने के दावों में न आएं। ऐसे लोग आपसे पैसे की डिमांड करेंगे और फिर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। इसलिए किसी भी पोर्टल पर पेमेंट करने से पहले पूरी जानकारी ले लें।
इन बातों का रखें विशेष ख्याल
-किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचें।
- अपनी निजी जानकारी गलत हाथों में जा सकती है।
- किसी नंबर से कॉल पर आपसे की ऐसी बात करे तो उस नंबर को रिपोर्ट और ब्लॉक करें।
- अगर साइबर क्राइम की शंका हो तो गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर जाएं, और अपनी शिकायत दर्ज करें।