Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अधिवक्ता शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मामला दायर करेंगे अमित मालवीय

अधिवक्ता शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मामला दायर करेंगे अमित मालवीय

Share this:

West Bengal news : भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने ाले शांतनु सिन्हा के खिलाफ अपराधिक मामला दाखिल करने का एलान किया है। मालवीय ने बुधवार को कोलकाता के वकील शांतनु सिन्हा पर सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह शांतनु के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि शांतनु सिन्हा की सात जून, 2024 को की गयी निंदनीय फेसबुक पोस्ट ने एक तरह की राजनीति से जुड़ा सवाल खड़ा किया। यह महिलाओं को अलग-थलग करने से प्रेरित है। यह सार्वजनिक जीवन में लैंगिक सम्बन्धों को दोहरे नजरिये से देखता है। यह विशेष रूप से महिलाओं के प्रति अपमानजनक है।

उन्होंने आगे कहा, ‘इसमें आश्चर्य की बात नहीं कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस, जिन्हें महिलाओं के सम्मान में बोलना चाहिए, उन्होंने झूठ फैलाने का विकल्प चुना।’

अमित मालवीय ने कहा, ‘आठ जून को मेरे वकील ने शांतनु सिन्हा को एक कानूनी नोटिस भेजी, जिसमें उनसे मांफी की मांग की गयी।’ वकील शांतनु सिन्हा के पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘मैंने शांतनु सिन्हा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मानहानि का मामला दर्ज कराने का फैसला किया है।’

Share this:

Latest Updates