होम

वीडियो

वेब स्टोरी

तमिलनाडु के फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 30 महिला कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी

IMG 20240721 WA0007

Share this:

New Delhi news : तमिलनाडु के थूथुकुड़ी जिले में एक निजी मछली प्रसंस्करण संयंत्र में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से लगभग 30 महिला कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गयी। यह घटना थूथुकुडी के पुदूर पांडियापुरम में एक मछली प्रसंस्करण प्लांट और निर्यात सुविधा कंपनी में हुई, जहां तमिलनाडु और अन्य राज्यों की 500 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक विद्युत दुर्घटना के कारण अमोनिया गैस सिलिंडर फट गया, जिससे यह गैस पूरे प्लांट में फैल गयी। इससे श्रमिकों को घुटन, आंखों में जलन होने के साथ और उनमें बेहोशी जैसी स्थिति हो गयी।

ये भी पढ़े:सिलीगुड़ी से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

बीमार महिला कर्मचारियों में 16 ओड़िशा राज्य से हैं और बाकी तमिलनाडु से हैं। प्रभावित कर्मचारियों को कम्पनी के वाहनों और एम्बुलेंस द्वारा थूथुकुडी के निजी अस्पतालों एवीएम अस्पताल, राजेश तिलक अस्पताल और अरुलराज अस्पताल में ले जाया गया। थलामुथु नगर पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates