Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बनेगा 11 मंजिला  रेलवे स्‍टेशन! शॉपिंग का भी होगा पूरा इंतजाम

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बनेगा 11 मंजिला  रेलवे स्‍टेशन! शॉपिंग का भी होगा पूरा इंतजाम

Share this:

Mumbai news : देश की पहली रेल थाणे में चली थी और भारतीय रेलवे ने एक बार फिर अपने अनूठे प्रोजेक्‍ट के लिए इसी स्‍टेशन का चुनाव किया है. यहां देश का पहला मल्‍टीस्‍टोरी स्‍टेशन बनाया जा रहा है. मुंबई के थाणे में बनेगा 11 मंजिल का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.

रेलवे स्टेशन में मॉल, ऑफिस स्पेस और रिटेल शॉप भी होंगी.

प्रोजेक्ट को 30 जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य.

मुंबई के थाणे इलाके में एक ऐसा रेलवे स्‍टेशन बनाया जा रहा है, जिसमें 11 मंजिल होगी. यह रेलवे स्‍टेशन सिर्फ कनेक्टिविटी को ही नहीं, बल्कि लोगों के मनोरंजन को ध्‍यान में रखकर बनाया जा रहा है. रेलवे स्‍टेशन के ऊपर ही मॉल, ऑफिस स्‍पेस और रिटेल शॉप भी होंगी. यह प्रोजेक्‍ट रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सरकार के लिए मोटा राजस्‍व भी पैदा करेगा.

थाणे रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म 10ए के पास 9,000 वर्गमीटर एरिया में इस प्रोजेक्‍ट को डेवलप किया जाएगा. इसके साथ ही 24,280 वर्गमीटर का लीज स्‍पेस भी रहेगा. इस जगह को 60 साल की लीज पर दिया जा सकता है. प्रोजेक्‍ट को 30 जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रहेगा. इस रेलवे स्‍टेशन के पास कनेक्टिविटी का पूरा ख्‍याल रखा गया है, जिसे बस और मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा.

Share this:

Latest Updates