Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 1:24 AM

…और इस वजह से नोएडा के शीतला होटल से OYO ने खत्म कर लिया कॉन्ट्रैक्ट…

…और इस वजह से नोएडा के शीतला होटल से OYO ने खत्म कर लिया कॉन्ट्रैक्ट…

Share this:

…And for this reason OYO terminated the contract with Shitala Hotel in Noida…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Noida news : औद्योगिक क्षेत्र में बिजनेस रिलेशन तब तक स्मूथ चलते हैं, जब तक सारे टर्म्स कंडीशंस ठीक-ठाक चलते हैं। प्रतिकूल परिस्थिति में छवि को ध्यान में रखकर कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया जाता है। ऐसा ही ओयो होटल ग्रुप में फैसला किया है। जाता है कि होटल प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो ने नोएडा के ओयो में देह व्यापार होने के आरोप लगने के बाद उससे अनुबंध खत्म कर दिया है। 

वेश्यावृत्ति को लेकर पकड़ा गया था कई लोगों को

ओयो ने कहा कि वह जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए होटल और इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी योजना बना रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी इकाई के सहयोग से इस महीने की शुरुआत में नोएडा के बहलोलपुर स्थित होटल पर छापा मारा था और वेश्यावृत्ति गिरोह में शामिल होने के आरोप में कई लोगों को पकड़ा था। 

10 अप्रैल को शीतल होटल में हुई थी रेड

नोएडा पुलिस के बयान के अनुसार, 10 अप्रैल को शीतला होटल में छापेमारी की गई और देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल से चार महिलाओं और तीन नाबालिगों को भी छुड़ाया। कंपनी ने कहा, “आरोप लगने के बाद ओयो ने मामले की गहनता से जांच की। सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल करने के बाद ओयो ने पाया कि आरोप सामने आने से पहले ही होटल का कामकाज सही से नहीं चल रहा था और यह कंपनी के व्यववसाय के अनुरूप नहीं था।’

Share this:

Latest Updates