Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 2:41 PM

…और फोन पर बताया कि आपकी बेटी ने कर ली आत्महत्या, पीड़िता की मां ने…

…और फोन पर बताया कि आपकी बेटी ने कर ली आत्महत्या, पीड़िता की मां ने…

Share this:

Kolkata news : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में पीड़िता की मां का बयान सामने आया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मां ने कहा, ‘पहले हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है, फिर फोन कट गया। उसके बाद जब मैंने फोन करके पूछा कि क्या हुआ, तो उन्होंने मुझे अस्पताल आने को कहा। जब हमने दोबारा फोन किया, तो खुद को असिस्टेंट सुपर बताया और कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।

‘यह आत्महत्या, नहीं हत्या है’

मां ने कहा, बेटी गुरुवार को ड्यूटी पर गई थी, हमें शुक्रवार को सुबह 10:53 बजे यह फोन आया। जब हम वहां पहुंचे, तो हमें उसे देखने नहीं दिया गया, हमें उसे 3 बजे देखने दिया गया। उसकी पैंट खुली हुई थी, उसके शरीर पर केवल एक कपड़ा था। उसका हाथ टूटा हुआ था, उसकी आंखों, मुंह से खून निकल रहा था। उसे देखकर ही लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या की है। मैंने उनसे कहा कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। 

घटना में और कई लोग शामिल 

मां ने कहा, मुझे यकीन है कि इस घटना में और भी कई लोग शामिल हैं। मुझे लगता है कि इस घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है। पुलिस ने बिल्कुल अच्छा काम नहीं किया। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रही हैं।उन्होंने यहां धारा 144 लगा दी है, ताकि लोग प्रदर्शन न कर सकें।’

Share this:

Latest Updates