Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 4:30 PM

कोलकाता में एक और मॉडल पूजा सरकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार बंगाली एक्ट्रेसेज वह मॉडलों की मौतों के बाद कोलकाता पुलिस हुई चौकन्नी

कोलकाता में एक और मॉडल पूजा सरकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार बंगाली एक्ट्रेसेज वह मॉडलों की मौतों के बाद कोलकाता पुलिस हुई चौकन्नी

Share this:

कोलकाता में एक और मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बासद्रोणी फ्लैट से मॉडल पूजा सरकार का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। यह घटना शनिवार की देर रात हुई है। मॉडल पूजा सरकार अपनी एक सहेली के साथ बासद्रोणी थाने के सामने एक बहुमंजिली इमारत के एक फ्लैट में रहती थी। पूजा का शव शनिवार रात बरामद किया गया। पूजा ने आत्महत्या की हैं या उसकी हत्या हुई है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मॉडल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में कोई भु सुसाइड नोट नहीं मिला और न ही उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। आपको बता दें कि हाल के कुछ महीनों में ऐसी मौत मरने वाली पूजा चौथी मॉडल और अभिनेत्री हैं। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। पूजा सरकार की मौत के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि कि बार-बार बंगाली एक्ट्रेस और मॉडलों की ऐसी मौत क्यों हो रही है। क्या कोई साजिश रच रहा है या कुछ और मामला है।

मॉडल पूजा सरकार हर दिन देर रात को लौटती थी घर

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक मॉडल पूजा सरकार उत्तर 24 परगना के गायघाटा की रहने वाली थी।। वह गोबरडांगा हिंदू कॉलेज की छात्रा थी। युवती की उम्र लगभग 19 साल थी। पूजा और उसकी दोस्त ने छह महीने पहले बासद्रोणी में यह फ्लैट किराए पर लिया था। पूजा हर दिन देर रात घर लौटती थी। शनिवार रात मॉडल का शव फ्लैट में लटका हुआ मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची थी। आपको बताते चलें कि है कि टॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी दे ने भी कुछ समय पहले इसी तरह आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल उसका बॉयफ्रेंड सग्निक चक्रवर्ती जेल में है। फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।

कई बंगाली मॉडल व अभिनेत्रियों की हुई है ऐसी ही मौत

मॉडल पूजा सरकार की मौत से पहले कोलकाता में ‘अमी सिराजेर बेगम’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री पल्लवी का भी घर में लटका हुआ शव गरफा से पुलिस ने बरामद किया गया था। विदिशा भी नागरबाजार में अपने घर पर फांसी से लटकी मिली थीं। वहीं एक और अभिनेत्री मंजूषा नियोगी का पाटुली स्थित अपने घर में अचानक मौत हो गई थी। कस्बे में 18 साल की सरस्वती का भी लटका हुआ शव मिला था। इन चार बंगाली एक्ट्रेसेज/मॉडलों की मौतों के बाद कोलकाता पुलिस चौकन्नी हो गई है। पूजा सरकार मामले में पुलिस नए सिरे से तहकीकात कर रही है।

Share this:

Latest Updates