हनुमान जयंती के अवसर पर देश के कई शहरों में हुई हिंसक घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-अल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत के मुसलमानों के खिलाफ जंग छेड़ दिया है। हर दिन मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए वहां की आप अपने मस्जिदों के ऊपर हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी जरूर लगाएं। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।
मुसलमानों में हुकूमत बदलने की ताकत है
ओवैसी ने कहा कि मैं सच्चाई बता रहा हूं कि आप (मुस्लिम) लोग हुकुमत को नहीं बदल सकते। हुकूमत को बदलने की आप में ताकत नहीं है। इसलिए आपको लीडरशिप बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं रात के अंधेरे में जहांगीरपुरी गया। मैं पूछता हूं कि जहांगीरपुरी के वक्त कहां गए सब? क्या अब हम ईद भी खुशी से नहीं मना सकते। मैं पूछना चाहता हूं कि उत्तराखंड के जलालपुर में क्या हुआ? खेतों में लोग रह रहे हैं और गांवों में नहीं जा रहे हैं। मध्यप्रदेश और राजस्थान में क्या हुआ।
क्या हिंदू मैरिज एक्ट में भाजपा बदलाव करेगी
ओवैसी ने कहा कि भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात करती है। मैं पूछता हूं कि क्या आप हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करेंगे? मैं बीजेपी-संघ और मुसलमानों से नफरत करने वालों से कहूंगा कि आप भारत से नफरत कर रहे हो। दो बच्चों के कानून से देश को नुकसान होगा। देश में टोटल फर्टिलिटी रेट गिर रही है। यह सरकार की रिपोर्ट कहती है। कहा जाता है कि मुसलमान कई शादियां करते हैं, लेकिन 1976 में एक सर्वे आया था, जिसकी रिपोर्ट में आया कि सबसे ज्यादा हिंदुओं ने दो शादियां कीं। आज भी सर्वे करा लो और पूछ लो किसके पास दो बीवियां हैं।
फेसबुक लाइव में बताना कि किसने पत्थर फेंका
देश की जंग-ए-आजादी में जब हम हिस्सा ले रहे थे तो हमसे वादा किया गया था कि हमारी शरीयत में दखलअंदाजी नहीं की जाएगी। अब जब किसी मजहब का जुलूस हो, चाहे हनुमान जयंती का जुलूस हो, रामनवमी का हो या गणेश जयंती का जुलूस हो, मेरी गुजारिश है कि मस्जिद के ऊपर हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी लगा देना और उसे फेसबुक पर लाइव कर देना, ताकि दुनिया को पता लगा जाए कि किसने पत्थर फेंका। आपसे गुजारिश है कि मस्जिद और दरगाहों पर हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी लगाओ। मैं कहता हूं कि मंदिरों पर भी लगा दो। फिर हुकुमत बच्चों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाकर उनको जेल नहीं भेज पाएगी।