Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 9:41 PM

Army Jawan : … और मिल गया सेना का लापता जवान, आशंका थी कि कहीं..

Army Jawan : … और मिल गया सेना का लापता जवान, आशंका थी कि कहीं..

Share this:

National News Update, Jammu Kashmir, Srinagar, Missing Army Jawan Recovered : जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुलगाम जिले से पिछले सप्ताह लापता हुआ सेना का एक जवान मिल गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। लद्दाख (Ladakh) में तैनात जावेद अहमद वानी (Javed Ahmad Wani) शनिवार को कुलगाम जिले से उस समय लापता हुए थे, जब वे छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे। पुलिस ने इनको ढूंढ़ने के लिए 5 दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

एडीजीपी विजय कुमार ने दी जानकारी

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, “लापता सेना के जवान को कुलगाम पुलिस ने बरामद कर लिया है। मेडिकल जांच के तुरंत बाद संयुक्त पूछताछ शुरू होगी। आगे की जानकारी दी जाएगी।” हालांकि पुलिस ने पहले वानी के लापता होने के मामले के बारे में कोई विवरण नहीं दिया था, लेकिन आशंका थी कि आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया होगा।

Share this:

Latest Updates