Army recruitment, Agnipath scheme : Ex. CM of Karnataka HD Kumaraswamy said, RSS wants to control the Army. देश में आर्मी बहाली संबंधी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार कृत संकल्प है। यह स्पष्ट कर दिया है कि इसे रोलबैक नहीं किया जाएगा। इस बीच पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के साथ विमर्श भी तीखे रूप में जारी है। इसमें शामिल होते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का आरोप है कि अग्निपथ योजना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का छिपा हुआ एजेंडा है, जिससे कि भारतीय सेना का नियंत्रण अपने हाथ में लिया जा सके। उन्होंने दावा किया कि सेना में अग्निवीर RSS कार्यकर्ता बन जाएंगे और बाहर भी यही काम करेंगे। जब उनकी सेवा समाप्त हो जाएगी तो वह आरएसएस के लिए काम करेंगे।
कुमारस्वामी ने लगाए कई आरोप
बड़ा बयान देते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘RSS नेता उनकी भर्ती करेंगे या फिर सेना करेगी। जिन 10 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी, हो सकता है कि वे आरएसएस कार्यकर्ता ही हों। वे सेना में 2.5 लाख आरएसएस कार्यकर्ताओं को जगह दे सकते हैं। यह एक हिडेन एजेंडा है। जो 75 फीसदी चार साल बाद निकलेंगे उन्हें भी 11 लाख रुपये दिए जाएंगे, जो पूरे देश में फैल जाएंगे। ‘