Asam News, Rajdhani Express, Elephants died : असम के जोरहाट जिले में देखते ही देखते टीताबार के पास High Speed राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक मादा हाथी और उसके बच्चे की जान चली गई। अधिकारियों ने कहा कि मादा हाथी 22 साल की थी और बच्चा हाथी की उम्र 10 महीना थी। इस घटना में एक अन्य हाथी भी घायल हुआ है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, घटना रविवार रात की ही बताई जा रही है, लेकिन हाथियों की सोमवार को रात भर तड़पते रहने से मौत हो गई।
वन विभाग ने रेलवे के अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजा था संदेश
वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हाथियों की आवाजाही के बारे में स्थानीय रेलवे अधिकारियों को सचेत करने के लिए व्हाट्सएप संदेश भेजे गए थे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस सिर्फ 50 किमी प्रति घंटे से थोड़ा अधिक थी और लोको पायलट आपातकालीन ब्रेक लगाने के बावजूद हाथियों को नहीं बचा सके। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि घटना रात करीब 11 बजे हुई थी, इसलिए साफ तरीके से नजर नहीं आया। उधर, रेलवे विभाग ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।