14 February को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 9 जिलों की 55 सीटों, उत्तराखंड की टोटल 70 सीटों और गोवा की टोटल 40 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई। शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश में 60.31 फीसदी मतदान होने की सूचना है। इसके अलावा उत्तराखंड में 59.37 फीसदी और गोवा में 75.29 फीसदी मतदान हुआ है। इन दोनों राज्यों में एक पेज में सभी सीटों पर वोटिंग हुई। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया कि है कि उपलब्ध कराया गया डेटा अनुमानित है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को संकलित करने में समय लगता है। अंतिम आंकड़े बाद में उपलब्ध होंगे।
उत्तरी गोवा में 75.33 % वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक उत्तरी गोवा में 75.33 फीसदी जबकि दक्षिण गोवा में 75.26 फीसदी मतदान हुआ है।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अब तक सबसे अधिक 67.05 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि शाहजहांपुर में सबसे कम 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यूपी के अमरोहा में 66.15% वोटिंग
यूपी के अमरोहा जिले में शाम पांच बजे तक 66.15 फीसदी, बरेली में 57.68 फीसदी, बिजनौर में 61.44 फीसदी, बदायूं में 55.98 फीसदी, मुरादाबाद में 64.52 फीसदी, रामपुर में 60.10 फीसदी और संभल में 56.88 फीसदी दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड के हरिद्वार में 67.58 % वोटिंग
उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक अल्मोड़ा जिले में 50.65 फीसदी, बागेश्वर में 57.83 फीसदी, चमोली में 59.28 फीसदी, चंपावत में 59.97 फीसदी, देहरादून में 52.93 फीसदी, हरिद्वार में 67.58 फीसदी, नैनीताल में 63.12 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 51.93 फीसदी, पिथौरागढ़ में 57.49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 60.36 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल में 52.66 प्रतिशत, उधम सिंह नगर में 65.14 प्रतिशत और उत्तरकाशी में 65.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।