Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी को जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार

एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी को जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार

Share this:

▪︎ मुरादाबाद में 2001 में एके-56 के साथ किया गया था गिरफ्तार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की सहारनपुर की टीम ने मुरादाबाद पुलिस के सहयोग से 25 हजार के इनामी संदिग्ध आतंकी उल्फत हुसैन को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़ा हुआ है। इससे पूर्व मुरादाबाद में उसे एके-56 के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वर्ष 2007 में जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के फजलाबाद का रहनेवाला है संदिग्ध

एटीएस ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संदिग्ध आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ के ग्राम फजलाबाद का रहनेवाला है। उल्फत हुसैन ने वर्ष 1999 से 2000 तक पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर पीओके में ट्रेनिग प्राप्त की। वह पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर से ट्रेनिग करने के उपरान्त मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास में था। एटीएस को जानकारी मिली थी कि मुरादाबाद जिले में उल्फत हुसैन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। एटीएस ने उसे 09 जुलाई 2001 को मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक एके-47 और एक एके-56, दो पिस्टल 30 बोर 12 हैण्ड ग्रेनेड और 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैट्ररी, 29 किलो विस्फोटक पदार्थ, 560 जिन्दा कारतूस के साथ 08 मैगजीन बरामदगी की गयी थीं। इस मामले में वह वर्ष 2007 में जमानत पर वह जेल से रिहा हो गया था। उसके बाद अदालत में किसी भी तारीख पर हाजिर नहीं हुआ। अदालत ने दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ने के बजाय वह फरार हो गया था। तभी से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Share this:

Latest Updates