ONLINE FRAUD FROM PAKISTAN : भारत में छोटे पर्दे का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में इनाम जीतने और प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट होने का झांसा देकर पाकिस्तान से ऑनलाइन ठगी की जा रही है। पाकिस्तान में बैठे साइबर ठग भारतीयों को शिकार बनाकर उनसे पैसे लूट रहे हैं। पाकिस्तान से ऐसा ही एक मैसेज मेरठ के भाजपा नेता को भी आया है। मैसेज आने के बाद उक्त भाजपा नेता ने तुरंत साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार मेरठ जेलचुंगी के पास रहने वाले एक भाजपा नेता के पास पाकिस्तान के नंबर से व्हाटसऐप मैसेज आया। उस मैसेज में 25 लाख रुपए की लॉटरी के नाम पर उनसे बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई थी। मैसेज में प्रधानमंत्री का फोटो भी लगा है। उन्होंने तुरंत साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
बैंक के अकाउंट, आधार की जानकारी न करें शेयर
यदि आपके पास भी कहीं से इस प्रकार का मैसेज आता है कि आपको इतने लाख की लॉटरी लगी है। इसके बाद आपसे आपके बैंक अकाउंट, एटीएम और और आधार कार्ड के संबंध में कोई जानकारी मांगे तो आप सावधान हो जाएं। सावधानी ही आपको इस खतरे से बचाएगी। अगर आपने लालच में आकर अपना बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम का पिन और आधार कार्ड का नंबर शेयर कर दिया तो यकीन मानिए आपका बैंक अकाउंट एक झटके में खाली हो सकता है। इसलिए ऐसी जानकारी किसी को ना दें।
…और एक झटके में हड़प लेंगे आपका सारा पैसा
भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी साइबर अपराधी आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर सारा पैसा हड़पने की साजिश रच रहे हैं। साइबर ठग आपको केबीसी का एक मैसेज भेजेंगे और आपने जैसे ही उसका सही जवाब दिया वैसे ही वो आपसे कहेंगे कि आप इतने लाख रुपए जीत चुके हैं। फिर आपसे आपके बैंक खाते की जानकारी मांगेंगे और जैसे ही आप उन्हें अकाउंट नंबर देंगे वैसे ही वो आपसे ओटीपी मांगेंगे। ओटीपी देते ही आपके अकाउंट का सारा पैसा गायब हो जाएगा और आप मुंह ताकते रह जाएंगे।