Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज, बसपा और आसपा (कांशीराम) में जंग 

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज, बसपा और आसपा (कांशीराम) में जंग 

Share this:

चंद्रशेखर ने 03 सीटों पर किये उम्मीदवारों के नाम घोषित 

New Delhi news : यूपी में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी पार्टियों ने पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन, बसपा और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में सियासी जंग देखने को मिल रही है। बसपा जहां लम्बे समय बाद उपचुनाव में उतर रही है, तो वहीं लोकसभा में सफलता के बाद चंद्रशेखर आजाद भी मैदान में उतरने के लिए कमर कर चुके हैं। आजाद समाज पार्टी ने 03 सीटों पर अपने उम्मीदवार उताने का एलान भी कर दिया है। चंद्रशेखर की पार्टी ने गाजियाबाद सदर सीट से चौधरी सतपाल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से जाहिद हसन और मिर्जापुर की मझवां सीट से धीरज मौर्या को मैदान में उतारा है। 

सात और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान होगा 

पार्टी ने कहा है कि वह जल्द ही बाकी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने दी। मायावती ने मिल्कीपुर और मीरापुर से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी को वहीं मीरापुर से चंद्रशेखर आजाद के करीबी को तोड़ कर अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि 2017 में भी मिल्कीपुर से बसपा की टिकट पर रामगोपाल कोरी विधानसभा चुनाव लड़े थे। तब वह तीसरे नम्बर पर रहे थे। 

उपचुनाव की तिथि की नहीं हुई है घोषणा 

चुनाव आयोग ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होनेवाले उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है। इन सीटों पर मतदान की तारीखों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि उपचुनाव के लिए खाली हुई 10 सीटों में से 05 सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं। वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर बीजेपी के पास थीं। मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी।

Share this: