Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

Share this:

Lucknow news : उत्तर पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में राज्य के कौशांबी जिले से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित सम्बन्ध रखनेवाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक आतंकवादी को गुरुवार को तड़के गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के रहने वाले आरोपी लाजर मसीह को तड़के करीब तीन बजकर 20 मिनट पर कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे सम्पर्क में है।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने आतंकवादी के पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद कियेहैं। इन हथियारों में तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यूएसएसआर) के साथ-साथ विदेश में निर्मित 13 कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा उसके पास से सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, एक आधार कार्ड जिसपर गाजियाबाद का पता है, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। यश ने बताया कि यह आतंकवादी 24 सितम्बर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।

Share this:

Latest Updates