National News Update, New Delhi, Bank Holidays In July 2023 : चंद दिनों में जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है। बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो उसे समय से कंप्लीट कर लीजिए। जुलाई महीने में छुट्टियों की भरमार है। जुलाई महीने में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। 5 रविवार और 2 शनिवार यानी 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे इतर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में आपको अपने बैंकिंग कार्य निपटाने के लिए पहले से ही प्लान करना होगा। अगर आपने समय पर अपने बैंकिग कार्य नहीं निपटाए, तो छुट्टियों के चलते आपको परेशानी हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, बैंकों की छुट्टियां अगल-अलग रीजन में अलग-अलग हो सकती हैं। जुलाई महीने में 15 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी ब्रांचों में 15 दिनों की छुट्टी होगी। बैंकों के ऑनलाइन सेवा जारी रहेगी और आसानी से आप पेटीएम से अपना पैसा निकाल सकते हैं।
छुट्टियों की लिस्ट
1.2जुलाई रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
2.5जुलाई को गुरु हरगोबिंद सिंह की जयंती पर जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
3. 6 जुलाई MHIP दिवस पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
4 .8 जुलाई को दूसरा शनिवार होने से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
5.9 जुलाई को रविवार को देश में सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
6. 11 जुलाई को केर पूजा के अवसर पर त्रिपुरा राज्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
7.13 जुलाई को भानु जयंती पर सिक्किम राज्य में छुट्टी रहेगी।
8.16 जुलाई को रविवार होने पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
9.17 जुलाई को सिंग डे होने पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
10.21 जुलाई को त्शे-जी पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
11.22 जुलाई को चौथा शनिवार होने पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
12.23 जुलाई को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
13.28 जुलाई को आशूरा की वजह से जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
14.29 जुलाई को मुहर्रम पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
15.30 जुलाई को रविवार होने पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।