National News Update, Tamil Nadu, Coimbatore : तमिलनाडु में कोयंबटूर ब्लास्ट मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु और कर्नाटक की 60 जगहों पर रेड मारी है। अकेले कोयम्बटूर में 15 जगहों पर छापे की कार्रवाई जारी है। कर्नाटक में भी कुछ जगहों पर एनआईए ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापे की यह कार्रवाई की है।
कार के अंदर एलपीजी सिलेंडर से ब्लास्ट का मामला
बता दें कि कोयंबटूर में दिवाली से एक दिन पहले एक मंदिर के बाहर हुए कार ब्लास्ट मामले की एनआईए जांच कर रही है। कार ब्लास्ट में कथित मानव बम जमीशा मुबिन की मौत हो चुकी है। कार के अंदर एलपीजी सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ था। यह दावा किया गया कि सिलेंडर में गैस भरकर बड़े धमाके की साजिश रची गई थी, लेकिन यह साजिश फेल हो गई।