Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Big decision : भारत सेना को और सशक्त बनाने के लिए रूस से इगला एस श्रेणी की मिसाइलें हासिल करेगा

Big decision : भारत सेना को और सशक्त बनाने के लिए रूस से इगला एस श्रेणी की मिसाइलें हासिल करेगा

Share this:

National news, international news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Bharat – Russia, igla missile : संवेदनशील अग्रिम मोर्चों पर भारतीय सेना को और सशक्त बनाने के लिए भारत रूस से उसकी विमान रोधी इगला एस श्रेणी की मिसाइलें हासिल करेगा। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत मेक-इन-इंडिया अभियान के तहत इन मिसाइलों का उत्पादन देश में ही करना चाहता है । इगला एक मैन पोर्टेबल यानी मानव संचालित एयर डिफेंस रक्षा प्रणाली है।

मिसाइल की मारक क्षमता छह किलोमीटर 

कम दूरी की इस मिसाइल की मारक क्षमता पांच से छह किलोमीटर तक है। बहरहाल, भारत ने पांच महीने पहले ही भारतीय सेना के लिए इगला एस श्रेणी की हाथ से संचालित मिसाइलों के एक बैच का सौदा पक्का कर लिया है। नए हथियार 1990 में सेना में शामिल हुई इगला मिसाइलों का स्थान लेंगी। फिलहाल यह नहीं पता है कि अभी कितनी मिसाइलों की खरीद की जा रही है।

एयर डिफेंस प्रणाली के लाइसेंस के लिए भारत ने किए दस्तखत 

रूस की सरकारी हथियार निर्यात एजेंसी रोसोबोर्न एक्सपोर्ट के सीईओ एलेक्जेंडर मिखीव ने बताया कि दुबई में इगला एस एयर डिफेंस प्रणाली के लाइसेंस के लिए भारत ने दस्तखत कर दिए हैं। इसके बाद हम एक भारतीय निजी कंपनी के सहयोग से भारत में इसका उत्पादन शुरू कर देंगे। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए भारत का जोर सीमा की चाक-चौबंद सुरक्षा पर है।

Share this: