Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 8:09 AM

Big Decision : टाटा ग्रुप गुजरात में लगाएगा लिथियम आयन फैक्ट्री, 13 हजार करोड़ रुपए का निवेश…

Big Decision : टाटा ग्रुप गुजरात में लगाएगा लिथियम आयन फैक्ट्री, 13 हजार करोड़ रुपए का निवेश…

Share this:

National News Update, Gujrat, Gandhinagar, Tata Group, Lithium ion Factory Investment : देश के औद्योगिक क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबर। टाटा ने लिथियम ऑयन बैटरी बनाने के लिए गुजरात में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का फैसला किया है। इसके लिए टाटा ग्रुप 13 हजार करोड़ रु का निवेश करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ एक मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन पर हस्ताक्षर किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया हैं कि शुरुआत में उत्पादन क्षमता 20 गीगावॉट घंटे की होगी।

सीएम भूपेश पटेल की उपस्थिति में वह बड़ा समझौता

सीएम भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गुजरात सरकार और टाटा ग्रुप की सहायता कंपनी अगरतस एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस मैन्युफैक्चरिंग प्लान को लगाने का उद्देश्य भारत में लिथियम-आयन बैटरी की बढ़ती डिमांड को पूरा करना है। कंपनी की तरफ से यह ऐलान उस वक्त किया गया हैं। जब सरकार देश में ईवी को अपनाने में काफी जोर दे रही है। सीएम ने यह उम्मीद जताई है कि इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से प्रदेश में बड़े स्तर में रोजगार पैदा होंगे। इसके साथ ही सीएम ने यह भी उम्मीद जताई है कि यह प्रोजेक्ट के माध्यम से लिथियम-आयन बैटरी बनाने के ईकोसिस्टम को तैयार करने में सहायता करेगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए दी जानकारी

मुख्य मंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजराती में ट्वीट करते किया और कहा है कि गुजरात में भारत की पहली लीथियम-आयन सेल की मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्ट्री लगाने के लिए गुजरात सरकार और टाटा ग्रुप के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रदेश की नई इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी का नतीजा है। इस समझौते में पहले चरण में 3 हजार करोड़ रु के निवेश से 20 गीगावॉट का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से बड़े पैमाने में रोजगार उत्पन्न होंगे।

Share this:

Latest Updates