Chandigarh University Mohali news : पंजाब में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के छात्रावास में कई छात्राओं के स्नान करते समय बनाए गए अश्लील वीडियो के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मालूम चला है कि यहां की छात्राओं के अश्लील वीडियो बेचे भी गए हैं। आइपीएस अफसर गुरप्रीत कौर दियो की अगुआई में तीन महिला पुलिस अधिकारियों की एसआइटी गठित कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हिमाचल के रोहड़ू से पकड़े गए आरोपित सनी ने छात्रा प्रेम जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो मांगा और इसके बाद अपने दोस्त रंकज वर्मा और एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसके जरिये दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनवाए। पुलिस को आशंका है कि आरोपितों ने इन वीडियो को बेचा है।
गुजरात और मुंबई से भी जुड़ रहे तार
इस मामले के तार गुजरात व मुंबई से भी जुड़ रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित छात्रा, उसके ब्वायफ्रेंड सनी और रंकज वर्मा को खरड़ कोर्ट ने सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन पर गुजरात और मुंबई से भी कई काल्स आए हैं। इस बारे में भी पुलिस तीनों से पूछताछ करेगी। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अन्य शख्स भी शामिल है। उसकी तलाश की जा रही है।
शनिवार को वीडियो बनाते पकड़ा गया था छात्रा को
शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे हास्टल की 7वीं मंजिल पर एक छात्रा को बाथरूम में स्नान कर रही दूसरी छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाते पकड़ा गया था। इसके बाद हड़कंप मच गया था। विद्यार्थियों के प्रदर्शन और आक्रोश को देखते हुए यूनिवर्सिटी को छह दिन के लिए बंद कर दी गई है। यूनिवर्सिटी और उसके आसपास पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सोमवार को तकरीबन सभी हास्टलों से विद्यार्थी अपने घर को लौट गए। उन्हें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए यूनिवर्सिटी की बसें लगाई गईं। कई विद्यार्थियों को लेने उनके अभिभावक भी पहुंचे हुए थे।
एफआईआर में छह वीडियो बनाने की बात
पुलिस अभी तक दावा कर रही थी कि आरोपित छात्रा ने एक अपना ही वीडियो बनाया था, परंतु अदालत में बताया गया कि छात्रा ने दो वीडियो बनाए थे। दूसरा वीडियो किसी और छात्रा का था। वकील संदीप शर्मा ने कहा कि दूसरे वीडियो में किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा और वह वायरल भी नहीं हुआ है। वकील ने कहा कि रंकज का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। जिस चौथे शख्स ने लड़की को ब्लैकमेल कर वीडियो बनवाए हैं, उसने अपने आइपी एड्रेस पर रंकज की तस्वीर लगाई थी और रंकज बनकर युवती से चैटिंग कर रहा था। एफआइआर में पुलिस ने छह छात्राओं के अश्लील वीडियो बनने की बात लिखी है।
तीनों के मोबाइल फारेंसिक लैब भेजे गये
युवती सहित तीनों आरोपितों के मोबाइल फोन जांच के लिए फारेंसिक लैब भेज दिए गए हैं। पता चला है कि उन्होंने मोबाइल से कई वीडियो डिलीट किए हैं। छात्रा अपने ब्वायफ्रैंड सनी को जो वीडियो भेजती थी, उसे वह किसी अन्य डिवाइस में स्टोर करता था। सनी से वह डिवाइस बरामद की जानी है।
गर्ल्स हास्टल की दोनों वार्डन को किया सस्पेंड
इस मामले में छात्रावास की दोनों वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि छात्राओं ने सबसे पहले गर्ल्स हास्टल एलसी-3 की वार्डन सुनीता को सूचित किया था, लेकिन उन्होंने जांच कराने की जगह इसे दबाने के लिए छात्राओं पर दबाव बनाया। दूसरी वार्डन जसविंदर कौर ने कार्रवाई करने में समय लगाया और आलाधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं दी।
अब विदेश से छात्राओं को मिलने लगी धमकी
अश्लील वीडियो मामले में न्याय की गुहार लगा रही छात्राओं को वाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे संदेश आ रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल एक छात्रा को संदेश में धमकी दी गई है। कहां गया है कि मेरी दोस्त को जेल से निकलवाओ दो दिन में, वरना वेट एंड वाच। तुम्हारा अश्लील वीडियो भी है मेरे पास। उसे वायरल कर देंगे।’ इस तरह के संदेश अन्य छात्राओं को भी आ रहे हैं। वहीं, विदेश के नंबरों से भी छात्राओं को फोन कर धमकाया जा रहा है।