Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Big Tragedy : …और देखते ही देखते पलट गई पर्यटकों से भरी नाव, अब तक 22 लोगों ने गंवाई जान, कई लापता

Big Tragedy : …और देखते ही देखते पलट गई पर्यटकों से भरी नाव, अब तक 22 लोगों ने गंवाई जान, कई लापता

Share this:

National News Update, Kerala, Mallapuram, Boat Accident, 22 Tourists Died : केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलटने के बाद से सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशना जारी है। हादसे में मरने वालों की संख्य बढ़कर 22 हो गई है। अभी भी कई लोग लापता है। लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है। रविवार शाम को यह हादसा हुआ था।

पास के अस्पताल में 8 लोग भर्ती

क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी शिजू केके ने कहा कि नाव में सवार कुल लोगों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नाव पर कितने लोग सवार थे। वहीं, पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली सूचना के अनुसार, नाव में करीब 30 यात्री सवार थे। 8 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने आज घोषित किया शोक दिवस

केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहमान के मुताबिक, यह हादसा रविवार को शाम करीब सात बजे हुआ। उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नाव को तट तक लाने की कोशिश की जा रही है।

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सोमवार यानी आज राज्य में आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है। साथ ही पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- *केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। रुपये की अनुग्रह राशि। PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे।”

Share this:

Latest Updates