बिग बॉस फेम, टिक-टॉक स्टार और हरियाणा की भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत गोवा में सोमवार की रात हो गई। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोनाली फोगाट की मौत की पुष्टि गोवा के डीजीपी ने भी कर दी है। बता दें कि सोनाली फोगाट भारत में बंद हो चुके चीनी एप टिकटॉक एप पर काफी लोकप्रिय हुई थीं। इस प्लेटफार्म से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
भाजपा के टिकट पर लड़ चुकी थीं चुनाव
पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सोनाली फोगाट ने चुनाव लड़ा था। वह आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं। लेकिन वह चुनाव हार गई थीं। अभी उन्होंने हाल ही में यह घोषणा की थी कि आदमपुर विधानसभा का उपचुनाव भी वह भाजपा के टिकट पर लड़ेंगी। अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई को भाजपा में शामिल कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
सोनाली के पति की भी हुई थी संदिग्ध हालात में मौत
मिली जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट का 22 से 25 अगस्त तक गोवा घूमने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान व उनकी टीम का एक अन्य सदस्य भी गोवा में उनके साथ मौजूद था। सोनाली फोगाट की मौत की खबर के बाद उनके परिवारवाले हरियाणा से गोवा रवाना हो गए हैं। बताते चलें 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी हरियाणा के फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे।