Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : चारा घोटाले में पांचवी सजा के बाद सोशल मीडिया पर लालू ने दिखाया हौसला, लिखा- सलाखें नहीं तोड़ सकतीं…

BIHAR : चारा घोटाले में पांचवी सजा के बाद सोशल मीडिया पर लालू ने दिखाया हौसला, लिखा- सलाखें नहीं तोड़ सकतीं…

Share this:

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी 5 साल की सजा मिलने के बाद उन्होंने भावुक अंदाज में सोशल मीडिया पर अपना संकल्प जाहिर किया। गौरतलब है कि यह खबर सोशल मीडिया पर खूब तैर रही थी की सजा सुनाए जाने के पहले उनका बीपी हाई था और शुगर भी बढ़ गया था।

जनता उनके साथ है

20 February को सजा सुनाए जाने के बाद लालू प्रसाद ने अदालत के फैसले पर सीधे-सीधे कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन काव्यात्मक अंदाज में अपने ट्विटर हैंडल पर लगभग अपराह्न 3 बजे लिखा है कि सलाखें उनके हौसले नहीं तोड़ सकतीं, क्योंकि सच उनकी ताकत है और जनता उनके साथ है। लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर जो काव्यात्मक पोस्ट किया है, वह इस प्रकार है-

अन्याय असामनता से

तानाशाही जुल्मी सत्ता से

लड़ा हूं लड़ता रहूंगा

डालकर आंखों में आंखें

सच जिसकी ताकत है

साथ है जिसके जनता

उनके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें।

मैं उनसे लड़ता हूं जो आपस में लड़ाते हैं

वो हरा नहीं सकते जो साजिशों से फंसाते हैं

ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं और लड़ता ही रहूंगा

लड़ाकों का संघर्ष न कायरों को समझ आया है ना आएगा।

6 घंटे में 14, 700 लाइक

बता दें कि लालू प्रसाद अगस्त 2012 में ट्विटर से जुड़े थे। आज उनके 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह 173 लोगों को फॉलो करते हैं। आज के उनके इस ट्वीट को 6 घंटे में 14,700 लोगों ने लाइक किया। 2950 लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है।

Share this: