होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : नक्सलियों के खिलाफ एक साथ करारा प्रहार, NIA ने कई ठिकानों पर मारी Raid, साठ-गांठ वाले लोग भी…

IMG 20220212 WA0022

Share this:

Bihar में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है। उनकी कमर तोड़ने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसी अंदाज में 12 फरवरी को राज्य के कई जिलों में हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) उनके कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी। पुलिस के निशाने पर नक्सलियों से साठ-गांठ रखने वाले लोग भी हैं। औरंगाबाद, नवादा व जहानाबाद में छापेमारी की जानकारी सामने आई है। गया में भी कार्रवाई की सूचना सामने आ रही है।

औरंगाबाद में रेड

औरंगाबाद के भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और कुख्यात नक्सली कमांडर संदीप यादव के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई की गई। कासमा गांव के साथ ही दोनों नक्सलियों के अलग-अलग कई ठिकानों परपुलिस ने छापेमारी की। एनआईए की विशेष टीम ने दोनों नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की।

नवादा में भी रेड

नवादा में भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एनआईए की टीम ने सहदेव यादव के ठिकानों पर छापेमारी की। जिले के सिरदला संपत बिगहा में यह कार्रवाई की गयी है, जहां नक्सली के खिलाफ छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों से साठ-सांठ रखने वाले और आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने वाले रडार पर हैं।

जहानाबाद में भी छापामारी

जहानाबाद में भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की सूचना है। जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एनआईए की टीम प्रद्युम्न शर्मा के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। रुस्तमपुर में यह कार्रवाई की गई। विकास शर्मा के मोकिनपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी सामने आई है, जबकि प्रद्युम्न शर्मा के करीबी के तौर पर पहचाने जाने वाले राजीव शर्मा के हुलासगंज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की खबर है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates