होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : बेगूसराय में मासूम सहोदर भाई-बहन ने एक साथ दे दी जान, 2 माह पहले भी हुई थी एक भाई की मौत

IMG 20220217 175844

Share this:

बेगूसराय में मासूम सहोदर भाई- बहन की एक साथ मौत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। इलाके में इस घटना की हर और चर्चा हो रही है कि आखिर दोनों भाई बहन ने एक साथ जान क्यों दे दी। इस मामले में जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। यह मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा का है। यहां हाई स्कूल के पीछे रहने वाले परिवार में सुबह -सुबह सहोदर भाई-बहन की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बताते चलें कि दो माह पहले ही इसी परिवार के एक बच्‍चे की मौत हो गई थी। दंपती की कुल चार संतानें थीं, जिनमें तीन की मौत केवल दो महीने के अंदर हो चुकी है। कुछ स्थानीय लोग दबी जुबान से जहर खिलाने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि बच्‍चों में इस तरह के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण

दोनों बच्‍चों की मां कौशल्या देवी और पिता प्रवीण पंडित ने बताया कि पुत्र आदित्य कुमार (7 साल) और पुत्री कोमल कुमारी की अचानक मौत हो गई। बच्चों की मौत से ग्रामीणों में मायूसी है। दोनों बच्चों की मौत का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी एक बेटे की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण मालूम चल पाएगा। इस मौके पर मुखिया अजय सहनी और थाना प्रभारी श्री राजीव रंजन मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

खबर सुनकर पहुंचने लगे नेता

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार और राम चरित्र सिंह कॉलेज अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि इससे पहले आशीष कुमार की भी इसी तरह मौत हो गई थी। उसके भी मौत के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। चार भाई-बहन में तीन की मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। इस मौके पर सरपंच राम नंदन महतो, जूनियर सब इन्स्पेक्टर अनिल मिश्रा, शिवम, कन्हैया कुमार, बबन सहित पूरे गांव के लोग उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates