Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : यू-टर्न लेने से रोकने पर महिला सिपाही को सड़क पर घसीटते रहे लग्जरी कार सवार, लोग बना रहे थे…

BIHAR : यू-टर्न लेने से रोकने पर महिला सिपाही को सड़क पर घसीटते रहे लग्जरी  कार सवार, लोग बना रहे थे…

Share this:

Bihar की राजधानी पटना में 19 फरवरी की रात को दिल दहला देने वाली घटना लोगों ने सड़क पर देखी। लग्जरी कार सवार महिला सिपाही को आधा किमी तक घसीटते रहे और लोग वीडियो बनाते रहे। यह एक ओर घमंड तो दूसरी ओर संवेदनहीनता का परिचायक है।

अस्पताल में चल रहा महिला सिपाही बबीता कुमारी का इलाज

लग्जरी गाड़ी सवार युवक-युवती आधा किमी तक यातायात पुलिस की महिला सिपाही बबीता कुमारी (30) को गाड़ी से घसीटते रहे। इस दौरान महिला सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गई। गंभीर अवस्था में उसका इलाज बेली रोड स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। बबीता मूल रूप से मसौढ़ी की रहने वाली है, सिपारा में वह किराये के मकान में अपने पति व बच्चों के साथ रहती है। हादसे के वक्त बेली रोड से ही पुलिस लाइन में कार्यरत दो सिपाही अपने निजी काम से बाइक से जा रहे थे। गाड़ी में फंसी महिला सिपाही को कराहते दोनों ने देखा तो फौरन ऑटो से उसे अस्पताल ले गए।
खबर मिलते ही ट्रैफिक एसपी, यातायात डीएसपी टू अनिल कुमार मौके पर पहुंचे।

इस तरह किया गया नियम का उल्लंघन

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स गोलंबर के पास बबीता ड्यूटी कर रही थी। इस दौरान एक लग्जरी गाड़ी वीरचंद पटेल पथ की ओर से आई और आयकर गोलंबर की ओर जाने लगी। इसी बीच गाड़ी सवार अचानक गोलंबर से यू-टर्न लेकर वापस बेली रोड की ओर बढ़ने लगा। बीच सड़क पर गाड़ी को गलत तरीके से घूमता देख बबीता ने चालक को रुकने का इशारा किया। चालक ने कुछ समय के लिए गाड़ी रोकी, फिर एकाएक उसे पीछे घुमाकर दोबारा बेली रोड की ओर जाने लगा। महिला सिपाही गाड़ी के बायीं ओर खड़ी थी। इसी दौरान बबीता की वर्दी में लगा विसिल कोड गाड़ी की बायीं ओर फंस गया और वह घसीटते हुए हाई कोर्ट गेट नंबर एक तक चली गई।

गाड़ी से उतर कर भागा चालक, युवती को लोगों ने पकड़ लिया

चालक को जब पता चला तो वह गाड़ी से उतरकर भाग निकला। इस बीच कार में बैठी युवती को लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट की। बाद में पुलिस युवती को कोतवाली थाने ले आई। गाड़ी सवार की पहचान अभिनव सिंह के रूप में की गई है जो मूल रूप से मनेर का रहने वाला है। पाटलिपुत्र नेहरू नगर में रहता है। वह पेशे से बालू सप्लायर है, जबकि युवती खुद को उसकी चचेरी बहन बता रही है।

Share this: