Bihar में बेतिया के लौरिया से BJP विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ एक कॉलेज छात्रा की किडनैपिंग के आरोप FIR दर्ज हुआ है। विधायक के एक सहयोगी राजीव सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है। तीनों पर पटना के अगमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के तीन दिन बाद भी छात्रा का कोई सुराग नही मिला है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विधायक सहित उनकी पत्नी और एक समर्थक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा है रीमिशा
अगमकुआं थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार मामला बीते 9 फरवरी का है। बताया जा रहा है भूतनाथ रोड स्थित प्रोगेसिव कॉलोनी निवासी ब्रजेश कुमार और रेखा कुमारी की 25 साल की बेटी रीमिशा राज कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद थाने में शिकायत करने पहुंची रेखा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी का मोबाइल स्वीच ऑफ था। लगभग तीन बजे बेटी के नंबर से मैसेज मेरे मोबाइल पर आया और फोन पर बात करने की बात कही गई। फिर कॉल करने से बात सीधे लौरिया विधायक विनय बिहारी से हुई।
विधायक ने छात्रा की मां को धमकाया
विधायक ने उस समय एक घंटे बाद बात करने के लिए कहा। एक घंटे के बाद कॉल करने पर बताया कि उनकी बेटी सही-सलामत है। आपको एसपी, डीएसपी जिसके पास जाना है, जाइए। लड़की मेरे साले राजीव सिंह के पास है। एफआईआर दर्ज होने के तीन दिनों के बाद भी पुलिस छात्रा का कोई सुराग पुलिस नही जुटा पाई है। इसे लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है विधायक की दबंगई के आगे पुलिस नतमस्तक है। दूसरी ओर बेटी के अगवा होने से उसके माता-पिता परेशान हैं।