Bihar (बिहार) के भागलपुर जिले में संदिग्ध हालात में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। स्थानीय लोग शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार, भागलपुर विश्वविद्यालय क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में पांच की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। इसमें एक की 19 मार्च की शाम और 4 की 20 मार्च की सुबह मौत हुई है। आक्रोशित लोगों ने सुबह से सड़क जाम कर दिया है। आवागमन बाधित है।
कई थानों के पुलिस अधिकारी पहुंचे
कई थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझा रहे हैं। एसडीओ और डीएसपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा नारायणपुर प्रखंड में भी दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। एक की मौत 19 मार्च की शाम और दूसरे की मौत 20 मार्च की सुबह हुई है। चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल ने नहीं की शराब पीने की पुष्टि
बता दें कि इससे पहले 15 मार्च को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की 24 घंटे के अंदर इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने युवक को भर्ती करते समय डॉक्टरों को बताया था कि दो दिन पहले उसने शराब पी थी। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन ने शराब पीने की पुष्टि नहीं की थी।