Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 12:40 AM

BIHAR : पटना में कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव,अफरातफरी के बीच एसडीआरएफ की टीम ने…

BIHAR : पटना में कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव,अफरातफरी के बीच एसडीआरएफ की टीम ने…

Share this:

Bihar (बिहार) की राजधानी पटना में होलिका दहन के दिन 17 मार्च की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला। जानकारी के अनुसार, कदमकुआं थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी में अचानक एक कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। समय रहते एसडीआरएफ की टीम ने कमान संभाल ली और तत्परता से रिसाव बंद कर दिया। घटना रात करीब 1:15 बजे की है।

इस गैस का कोल्ड स्टोरेज में प्रयोग

जिला कंट्रोल रूम और सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि किसान कोल्ड स्टोरेज भिखना पहाड़ी में अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। कोल्ड स्टोरेज और दुग्ध शीतकरण केंद्र में अमोनिया गैस का प्रयोग ठंडा करने के लिए किया जाता है। इसकी गंध से लोगों को बेचैनी, चक्कर और उल्टी जैसी समस्या होने की संभावना बनी रहती है। अधिक मात्रा में गैस के प्रभाव से जान भी जा सकती है। सूचना के बाद एसडीआरएफ की दो टीमें राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची और समय पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

गैस का स्टोरेज बंद, स्थिति नियंत्रित

एसडीआरएफ की पहली टीम में सचिवालय से एसडीआरएफ के एसआई शिव शंकर और 5 बचावकर्मी और दूसरे दल में गायघाट से एसडीआरएफ के एसआई किशोर यादव के साथ 5 कर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। किट पहनकर बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी देर में वहां मौजूद मिस्त्री की मदद से गैस के स्टोरेज (बुलेट) के वॉल्व को बंद करने में टीम ने सफलता पाई।

Share this:

Latest Updates