Bihar के औरंगाबाद में 25 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। नक्सलियों द्वारा गया और औरंगाबाद की सीमा पर आईईडी ब्लास्ट की भी बात कही जा रही है। मदनपुर प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित पचरूखिया के जंगल में मुठभेड़ हुई है। मामला राजा तरी गांव के पास का है। पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक अस्सिटेंड कमांडेंट सहित कुछ अन्य जवान घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है।
सर्च अभियान पर गए थे जवान
मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के जवान सर्च अभियान पर गए थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए पचरूखिया के इलाके में जमा हुए है। सूचना पर सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस की टीम आगे बढ़ी तो नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया।
नक्सलियों को जवाब दे रही पुलिस
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्सिटेंड कमांडेंट घायल हुए हैं। पुलिस पूरी तत्परता के साथ नक्सलियों को जवाब दे रही है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के हमले के बाद फौरन पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट भी किया गया। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान आईडी विस्फोट में घायल हुए हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें गोली लगी है या आईडी विस्फोट में घायल हुए हैं।