होली के दिन हुए एक विवाद में सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक युवती की पीट पीटकर हत्या कर दी। प्राप्त सूचना के अनुसार दारौंदा थाना थाना अंतर्गत रुकुन्दीपुर पंचायत के कटवार गांव में शनिवार की देर रात एक पिछड़े परिवार की युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण होलिका दहन के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा है। युवती की हत्या किए जाने के बाद से इलाके में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवती का शव अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया है। मृतका दशरथ मांझी की पुत्री प्रीति कुमारी है। इस मामले में मृतका के पिता दशरथ मांझी ने गांव के ही पांच लोगों पर पुत्री की पीट-पीट कर हत्या करने करने का केस दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बीच-बचाव करने आई थी युवती
घटना के संबंध में दशरथ मांझी ने बताया कि उनका और पड़ोसियों का होलिका दहन के स्थल को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद होली की शाम वह अपनी गाय को लाने गए थे। इसी बीच गांव के ही मनीष चौरसिया सहित पांच लोग उनके घर के पास पहुंच गए और गाली गलौज और मारपीट करने लगे। दशरत मांझी ने बताया कि मारपीट और शोर गुल की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने जब उनकी बेटी आयी तो आरोपित मुझसे भी उलझ गए। इस दौरान आरोपितों की उनकी बेटी से भी तू तू मैं मैं होने लगी। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान आरोपियों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर बेटी की हत्या कर दी। युवती की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी में जुट गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपितों में से एक मनीष चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।