Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

BIHAR : 17 करोड़ रुपए की लागत से पटना के गुलजारबाग में बनेगा आइटीआइ, 2023 तक बनकर हो जाएगा तैयार

BIHAR : 17 करोड़ रुपए की लागत से पटना के  गुलजारबाग में बनेगा आइटीआइ, 2023 तक बनकर हो जाएगा तैयार

Share this:

राजकीय पोलीटेक्निक गुलजारबाग और गायघाट से करीब पांच सौ मीटर पश्चिम-पूरब में गुलजारबाग स्टेडियम के समीप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य एक सप्ताह में आरंभ होगा। इसके लिए राजकीय प्रेस गुलजारबाग के अधीक्षक आवास परिसर के 2.84 एकड़ भूखंड विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है। भवन निर्माण विभाग द्वारा एजेंसी तय कर ली गई है। करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से अगस्त 2023 तक आइटीआइ का भवन तैयार हो जाएगा।
यह जानकारी विभाग ने दी है।

अतिक्रमण हटने के बाद शुरू होगा निर्माण

विभागीय अधिकारियों की मानें तो अभी भूखंड के अधिकांश हिस्सों पर अतिक्रमण है। इसे हटाए जाने के बाद ही निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा। फिलहाल खाली भूखंड पर निर्माण कार्य आरंभ करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने स्थल निरीक्षण उपरांत कहा कि आइटीआइ को आवंटित भूखंड को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

100 बेड का छात्रावास भी बनेगा

भवन निर्माण विभाग के अनुसार गुलजारबाग प्रेस के अधीक्षक आवास परिसर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए छह अलग अलग भवनों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य भवन तीन मंजिला होगा। प्राचार्य क्वार्टर, उप प्राचार्य क्वार्टर, कैंटीन, स्टाफ हास्टल और 100 छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण होगा। यह सभी भवन भूकंपरोधी तथा बेहद आकर्षक होंगे। निर्माण कार्य 18 महीनों के निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

शैक्षणिक हब बनेगा गायघाट-गुलजारबाग

पटना सिटी क्षेत्र के लिए अच्छी खबर यह है कि गायघाट एवं गुलजारबाग क्षेत्र शिक्षा का हब बन कर उभरेगा। राजकीय पालीटेक्निक गुलजारबाग के बाद अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित होगा। गायघाट में पहले से भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधीन नौवहन प्रशिक्षण संस्थान संचालित है। पास में ही न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र एवं राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग है। इन सभी शैक्षणिक संस्थानों के मद्देनजर इस क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्य और तेज किए जाने की जरूरत है। गुलजारबाग स्टेडियम को खेल और खिलाड़ियों के लिए विकसित किया जाना भी चुनौती है। इस स्टेडियम का लाभ इन शैक्षणिक संस्थानों को भी मिल सकेगा।

Share this:

Latest Updates