Bihar-Jharkhand News : देश के प्राइम मिनिस्टर (PM) नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए 12 जुलाई झारखंड से बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। उस दिन उनका यह तीसरा कार्यक्रम होगा। पहले वे बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे, फिर देवघर पहुंचकर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद शाम 5 बजे के करीब उनका पटना आगमन होगा। पटना में विधानसभा में एक से डेढ़ घंटे का शताब्दी समारोह होगा।
ऐतिहासिक और यादगार होगी यात्रा
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 5 जुलाई को ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि बिहार प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए तैयार है। आजादी के बाद पहली बार विधानसभा परिसर में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। उनकी यह यात्रा ऐतिहासिक और यादगार होगी।