बिहार के नवादा जिले की ज्योति सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर नियुक्त की गई हैं। ज्योति की इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरा गांव खुश है। ज्योति जिले के पकरी बरावां प्रखंड के कबला पंचायत की असमा गांव की निवासी हैं। ज्योति केंद्रीय स्तर पर आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुई हैं। वह सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हुई हैं।
गांव की बेटियां भी ज्योति की राह चलना चाहती हैं
ज्योति के चयन से गांव की बेटियां विशेष तौर से उत्साहित हैं। गांव की अन्य बेटियों की भी इच्छा है कि वह ज्योति की तरह ही मेहनत करके अच्छे पद पर नौकरी करें। गौरतलब है कि ज्योति की मां सीमा कुमारी और पिता हरिशंकर सिंह शिक्षक हैं। बिटिया की सफलता से माता-पिता भी गदगद हैं।
हर दिन 7 घंटे भर में करती थी पढ़ाई
सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों की सफलता अन्य बेटियों के लिए नजीर है। ज्योति ने इंटर की पढ़ाई प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा से की है।आरएमडब्लू कालेज से स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई। ज्योति ने बताया कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटे पढ़ाई करती थी। नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट बनातीं थी। वर्तमान सफलता अंतिम पड़ाव नहीं है।राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा को क्रैक करने की इच्छा है।दृढ़ इच्छा शक्ति एवं उद्देश्यपूर्ण तैयारी से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। परिणाम आने के बाद से ही घर पर शुभकामना व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।