Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 3:28 AM

पटना कॉलेज के स्टूडेंट BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के खिलाफ इसी कालेज में लगे गो बैक के नारे, असहज…

पटना कॉलेज के स्टूडेंट BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के खिलाफ इसी कालेज में लगे गो बैक के नारे, असहज…

Share this:

Bihar News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 30 जुलाई को पटना में शानदार मेगा रोड शो किया। इसी दिन अभाविप की ओर से पटना कॉलेज में उनका कार्यक्रम रखा गया था। उस समय स्थिति असहज हो गई,  जब उनके खिलाफ ‘जेपी नड्डा गो बैक’ के नारे अचानक गूंजने लगे। नारे लगाने वाले स्टूडेंट ‘आइसा’ और एनएसयूआई के थे। ‘जेपी नड्डा गो बैक’ के साथ ही ‘नई शिक्षा नीति वापस लो’ एवं ‘पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दो’ के नारे भी लगाए गए।

पहले से तय नहीं था कार्यक्रम

आपको बता दें कि जेपी नड्डा पटना कॉलेज और पटना विश्वविद्यालय के ही छात्र रहे हैं। यहां वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य भी थे। पटना कॉलेज के (ABVP से जुड़े) पूर्ववर्ती छात्रों ने उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित नहीं था। इसके बावजूद पूर्ववर्ती छात्रों के रिक्वेस्ट पर वे पटना कॉलेज पहुंचे थे।

स्टूडेंट्स के आक्रोश का कारण और उनकी मांगें

विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि 18 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार एवं 8 सालों से देश में भाजपा की सरकार है। तब भी पटना विश्वविद्यालय के ऊपर किसी की नजर नहीं पड़ती। खुद जेपी नड्डा ने भी यहां से पढ़ाई की है। CM खुद प्रधानमंत्री के सामने मांग कर चुके हैं। फिर भी इसे आज तक केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया गया।

छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार नयी शिक्षा नीति को वापस ले। साथ ही पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे। 

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके बाद सभी छात्र इधर-उधर हो गए। पुलिस के बलप्रयोग में किसी छात्र को चोट नहीं आई है। इस विरोध-प्रदर्शन में आइसा नेता कुमार दिव्यम, नीरज यादव, आदित्य रंजन, विशाल विनायक, अनिमेष चंदन समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates