Bihar (बिहार) की राजधानी पटना में नशे ने एक बाप को जल्लाद बना दिया। इस शराबी बाप ने अपने दो साल के बेटे की जमीन पर पटक कर जान ले ली। शराबी युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद गुस्साए युवक ने पत्नी की गोद से दूधमुंहे बच्चे को छीनकर जमीन पर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला को पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत जमुनापुर के चाय टोला में हुई।
लोगों ने पिता को किया पुलिस के हवाले
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने हत्यारे पिता फेकन महतो की पकड़ जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। परिवार की सदस्य अंजू देवी ने बताया कि फेकन महतो शराब का काफी सेवन किया करता है। शराब के नशे में वह किसी की नहीं सुनता। मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि पिता पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों द्वारा आवेदन मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।