Bihar (बिहार) की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन एक बार फिर भीषण आग की चपेट में आ गया। आग बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर लगी है। आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। नौ दिनों के भीतर इस भवन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। पहली बार की तरह इस बार भी आग किस कारण से लगी है, यह पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है या और कोई कारण है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
जांच कमेटी की रिपोर्ट का है इंतजार
बुधवार को लगी आग की राख अभी विश्वेश्वरैया भवन में साफ भी नहीं हुई है कि फिर से लगलगी की घटना से कई सवाल पैदा होने लगे हैं। विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को लगी आग की जांच को लेकर एक सात सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जिसमें भवन निर्माण और बिजली विभाग के प्रमुख अभियंता सहित अन्य विभागों के अभियंता और अधिकारी शामिल हैं। कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
8 दिन पहले भी लगी थी आग
विश्वेश्वरैया भवन की पांचवी मंजिल पर बुधवार की सुबह-सुबह अचानक आग लग गई थी। आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही पुलिस की टीम भी मौके मौजूद थी। इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।