Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 11:07 PM

BIHAR ROAD PROJECTS : दानापुर – बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्‍द शुरू होगा, सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा

BIHAR ROAD PROJECTS : दानापुर – बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्‍द शुरू होगा, सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा

Share this:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विभिन्न निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मसौढ़ी-पितमास-नौबतपुर मार्ग होते हुए दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क के निर्माण की जानकारी ली। अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। कहा कि इस सड़क के बारे में रेलवे से बात हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थलों पर जाकर सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हैं। इसी सिलसिले में यहां भी दौरा किया। दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम केअध्यक्ष पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पटना-गया-डोभी सड़क का भी निरीक्षण किया

इस दौरान उन्हें मीठापुर गोलंबर पर अधिकारियों द्वारा मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क के निर्माण संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई। सड़क संबंधी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं और तय समय में पूरा करें। मुख्यमंत्री ने करबिगहिया गोलंबर से सिपारा होते हुए महुली पहुंच कर एनएच-83 (पटना-गया-डोभी सड़क) निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गया ऐतिहासिक जगह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गया और पुनपुन में बड़ी संख्या में लोग पिंडदान करने के लिए आते हैं। मार्ग बन जाने से पटना से गया आवागमन आसान हो जाएगा। साथ ही पर्यटकों को भी सहुलियत होगी। क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।

राजस्थान की टीम से सीएम ने की मुलाकात

शराबबंदी के अध्ययन के लिए राजस्थान से आई टीम के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की टीम से मंगलवार को मेरी मुलाकात हुई है। वे लोग बिहार में घूमकर पूर्ण शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन का अध्ययन करना चाहते हैं। पहले भी कई राज्यों से टीम आकर बिहार की शराबबंदी का अध्ययन किया है।

Share this:

Latest Updates